परसौनी के राधे श्याम बाबा उच्च विद्यालय के प्रांगण में टी 20 क्रिकेट लीग बसवरिया पंचायत का फाइनल मैच सप्पु 11 मझौवा ने जीता
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 12 मार्च 2023 को चौतरवा बगहा अनुमंडल अंर्तगत प्रखंड बगहा एक के परसौनी में टी 20 क्रिकेट बसवरिया पंचायत का फाइनल मुकाबला रविवार को रूद्र 11 बसवरिया और सप्पू 11 मझौवा के बीच खेला गया।वही इस फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे व बगहा विधायक राम सिंह रहे।खेल की शुरुआत रूद्र 11 बसवरिया व सप्पू 11 मझौवा टीम के बीच टॉस खेला गया।जिसमें रूद्र 11 बसवरिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया तथा सप्पू 11 मझौवा टीम को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया ।वही पहले सप्पू 11 मझौवा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ऑल आउट होकर 257 रन का लक्ष्य दिया जिसके ज़बाब में रूद्र 11 बसवरिया टीम ने ऑल आउट होकर मात्र 198 रन बनाए।वही इस मैच के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज सप्पू 11 मझौवा टीम के रमेश कुमार को मोबाईल और सीरीज कप दिया गया।वही बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी के द्वारा प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही विजेता टीम को बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी व पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने कप व 51000 हजार रूपया दिया गया वही उप विजेता टीम को मझौवा पंचायत मुखिया रुदल मुसहर व लगुनाहा चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने कप व 21000 हजार रूपया दिया गया।वही इस फाइनल मुकाबला के अंपायर अजय यादव राजन कुमार और स्कोरर नीतीश कुमार व कॉमेंटेटर गुडु कुमार रहे वही मौके पर मझौवा पंचायत बीडीसी प्रतिनिधि बबलू मिश्रा बसवरिया पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि प्रमोद साह बसवरिया पंचायत उप मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव समाजसेवी बाबू साहेब यादव अंगद यादव, गुडू यादव राजा यादव गणपत राम रहे।वही इस फाइनल मैच को देखने लिए परसौनी के राधे श्याम बाबा उच्च विद्यालय के प्रांगण में हजारों हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ रही।
Comments
Post a Comment