नगर पालिका चुनाव को लेकर बैठक के तहत मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने कहा कि पन्ना समिति जाति समीकरण पार्टी के लिए महत्वपूर्ण

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: देर रात पडरौना विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पडरौना के वॉर्ड संख्या 09 महाराजा अग्रसेन नगर के बूथ संख्या 34(कन्या प्राथमिक विद्यालय साहिबगंज उतरी) 35 (साहबगंज मोहल्ला) 36(बाल्मीकि समाज साहबगंज  में वार्ड नंबर 09 की प्रभारी भाजपा मंडल अध्यक्ष पिपरा बाजार महेश रौनियार बैठक को संबोधित किया। उक्त अवसर पर नगर में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट एक पन्ने समिति का एक प्रमुख होना चाहिए तथा एक पन्ना प्रमुख के पांच समिति और होना चाहिए जो उसी पेज पर नाम अंकित हो।जाति सामाजिक समीकरण अवश्य बना ले जिससे आसानी से संपर्क हो सके व आप ने जिस तरह से आपसभी ने विधान सभा चुनाव मे प्रचण्ड बहुमत से प्रदेश मे माननीय योगी जी, की सरकार दोबारा बनाया है, ठीक उसी तर्ज पर पर विकास की गति को तेज रफ्तार देने के लिए नगर पालिकाओं के होने वाले चुनाव मे पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाए उन्होंने कहा कि योगी मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाए, केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा सैकड़ो जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभावान्वित किया जा रहा है, मोदी जी, के नेतृत्व भारत पूरे विश्व मे महाशक्ति बनने की तरफ है 2024 मे मोदी जी के नेतृत्व मे पुनः तीसरी बार केन्द्र मे भाजपा की सरकार बनाने के लिए अभी कड़ी मेनहत करके विपक्षियों के मंसुबो करे ध्वस्त I उक्त  अवसर भाजपा के पडरौना नगर के महामंत्री देवेश मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वेश सिंह भोला शर्मा  प्रकाश गुप्ता, बूथ अध्यक्ष राजेश गुप्ता शिवम वर्मा अशोक चौरसिया, आलोक गुप्ता दुर्गेश गुप्ता अजय कुमार मद्धेशिया रोहित चौरसिया संजय जयसवाल राजू बाल्मीकि अशोक कुमार वर्मा पार्टी पधाधिकारी गण, सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण व काफी संख्या में स्थानीय जनता जनार्दन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन