अवैध बालू खनन जोरों पर
मुसैयद अली की रिपोर्ट
आदत से मजबूर नहीं आ रहे बाज खनन माफिया
जनपद कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत अवैध बालू खनन जोरों पर चल रहे है। इतने निर्भीक व निडर होकर खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली व डीसी पर लाद कर धंधा कर रहे है। आखिर में इनको इतनी हिम्मत कहा से आई है। जब की प्रशासन हर एक किलोमीटर पर मुस्तैद रहती हैं। क्या प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहे हैं खनन माफिया। या देखने के बावजूद भी प्रशासन चुप है। ऐसा ही मामला मलाही पट्टी घाट की है। आए दिन बालू खनन जोरों पर चल रही है। जबकि पूर्व में ही जिला खनन अधिकारी के द्वारा इसी क्षेत्र में कार्रवाई की गई थी उसके बाद, बालू माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ था लेकिन कुछ ऐसे बालू माफिया है उन्हे प्रशासन के कार्यवाही का कोई डर नहीं है। जबकि आए दिन लगातार अवैध बालू खनन जोरों पर चल रही है और शासन प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं लगातार छोटी गंडक नदियों से बालू खनन होने से आस पास के ग्रामीण इलाकों में डर बना हुआ है की कही बाढ़ की पानी गाओ को न समेट ले आखिर में सवाल यह उठता है की इन बालू माफियाओं का हौसला कौन बढ़ाया है। क्या बालू माफिया हवा बनकर खनन करवाता है या भूत बनकर की प्रशासन को दिखता नहीं है।
Comments
Post a Comment