थाना बथुवरिया के समीप भीषण अगलगी से पांच घर जलकर स्वाहा
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के दमकल की गाड़ी
जले हुए घरो के आग पर बुझाने पर हो रही मशक्कत
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 21 मार्च 2023 को बगहा पुलिस जिला के बथुवरीय थाना के समीप अचानक फुस के घर मे आग लग गई देखते ही देखते आग इतना बिकराल रूप ले लिया जो अपने लपेटे में आसपास के पांच घरो को आग के हवाले कर दिया आग इतना बिकराल था कि उसपर काबू पाना मुश्किल था मगर ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह काबू पा लिया गया लेकिन इन सभी घरो में रखा सभी सामग्री बुरी तरह जल कर बिनिष्टि हो गया बता दे कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है जहा सूचना पाकर पहुची बगहा फायर ब्रिगेड के दमकल की गाड़ी जले हुए पर आग बुझाने में मस्कत कर रही हैं। आज दुपहर को लगी भीषण आग के हवाले हुवा जिनका घर उनका नाम सिगसन यादव, कन्हिया यादव, भग्रशन यादव, छोटेलाल यादव इत्यादि नाम उलेखनीय है।
Comments
Post a Comment