बिना कागजात के वाहन चालकों शराब कारोबारियों एवं नशेडियोंकी खैर नहीं – थानाध्यक्ष

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट 
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 12 मार्च 2023 को जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नदी थाना पुलिस ने चौतरवा – धनहा मुख्य मार्ग के नैनाहा ढाला के समीप पुलिस चेक पोस्ट पर रविवार को घंटों वाहन जांच अभियान चलाई। नदी थाना के थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बगहा के आदेश के आलोक में नियमित व सुचारु रुप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शराब धंधेबाजों व असमाजिक तत्वों की खैर नहीं, वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सअनि नंदलाल पासवान के नेतृत्व में हवलदार बरसा मरांडी, सिपाही संतोष कुमार, सदानंद सिंह समेत पुलिस जवानों ने असमाजिक तत्वों, शराब धंधेबाजों एवं बीना कागजात के वाहन चालकों के विरुद्ध सघन वाहन जांच अभियान चलाया उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान असमाजिक तत्वों एवं शराब कारोबारियों को चिन्हित करते हुए वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच के क्रम में हेलमेट, लाईसेंस, इन्श्योरेंस समेत विभिन्न प्रकार के कागजातों की जांच की गई। तथा बीना कागजात के वाहन चालकों से राजस्व के रुप में जुर्माना वसुल की गई नदी थाना पुलिस की इस कार्रवाई व लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाने से बीना कागजात के वाहन चालकों में हडकंप मच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन