मड़ार बिन्दवलिया में ग्राम प्रधान के द्वारा सदस्यों के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया में आज दिनांक 07 मार्च 2023 को 15 सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया सभी सदस्यों को ग्राम प्रधान रविंद्र यादव द्वारा अबीर लगाकर और गले मिलकर समारोह को सफल बनाया गया 15 सदस्यों में वार्ड नंबर 1 में अखिलेश मद्धेशिया वार्ड नंबर 2 में विष्णु प्रतिनिधि वार्ड नंबर 3 में राम अद्यया विश्वकर्मा वार्ड नंबर 4 में विकास दुबे वार्ड नंबर 5 में मदन मोहन वार्ड नंबर 6 में गिरधारी प्रतिनिधि वार्ड नंबर 7 में साबिर अहमद वार्ड नंबर 8 में शैलेंद्र सिंह वार्ड नंबर 9 में राम छबीला साहनी प्रतिनिधि वार्ड नंबर 10 में वासुदेव वार्ड नंबर 11 में श्रीमती चान मती देवी वार्ड नंबर 12 वीरेंद्र यादव वार्ड नंबर 13 में सुंदर सागर प्रतिनिधि वार्ड नंबर 14 में लालमन कुशवाहा वार्ड नंबर 15 में अर्जुन साहनी और साथ में सहायक पंचायत मिथिलेश गुप्ता पंचायत मित्र द्वारिका सिंह उपस्थित रहे साथ में राहुल जयसवाल भी उपस्थित रहे इसी के साथ होली मिलन समारोह खुशियों से मनाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन