सड़क के किनारे बन रहे नाली व नाली के ऊपर स्लेप टूट रहा
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कोटवा मोड़ से घुघली तक बनी सड़क के किनारे नाली और नाली के ऊपर बने स्लेप टूटता हुआ दिखाई दे रहा है सरकार द्वारा लाख कितना हू कोशिश किया जाए लेकिन ठेकेदार द्वारा धन का बंदर बाट कर दिया जाता है अभी सड़क तैयार हुई और नाली बन रही है एक तरफ नाली बन रही है एक तरफ टूट रहा है इस नाली और से बनने का मतलब क्या रहा नाली कुछ ही दिन में टूटकर खत्म हो जाएगी क्योंकि जब से बन रहा है आज तक उस नाली की सिंचाई नहीं हुई एक दिन हम पत्रकारों से बात हुई थी उन्होंने बताया नाली की सिंचाई होनी आवश्यक है लेकिन ठेकेदार के द्वारा एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया गया है अब देख रहा है की समाचार चलने के बाद ठेकेदार के ऊपर अधिकारियों के द्वारा कौन सी कानूनी कार्रवाई की जाती है।
Comments
Post a Comment