पतिलार मे हुई आगलगी की घटना में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डा0अभिषेक मिश्र एवं सक्रिय लोगों ने पाया आग पर काबू

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट 
बिहर: दिनांक 17 अप्रेल 2023 प0 चम्पारण बगहा एक प्रखंड स्थित पतिलार पंचायत के वार्ड नंबर तीन के महादलित बस्ती में करीब 1 बजे दिन में आग लग गई जिसको स्थानीय सक्रिय लोगो ने आग पर काबू पा लिया है। घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र ने दी उन्होंने बताया कि पतिलार गांव के दीनानाथ राम के मकान में अचानक आग लग गई जिससे पूरे पंचायत में भय का माहौल कायम हो गया। बताते चलें कि दीनानाथ राम का मकान फूस के होने और घनी आबादी होने के कारण बहुत बड़ी घटना होने की संभावना थी। आस पास के सभी मकान कच्चे होने के कारण आग तेजी से फैलने का डर था लेकिन जैसे ही अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्र को मिली उन्होंने तुरत बिजली कनेक्शन को बंद करवाने का कार्य किया और अग्निशामक को सूचना दी और खुद स्थानीय लोगों के साथ मिलजुल कर आग बुझाने का कार्य किया। वही वार्ड नम्बर 3 के वार्ड सदस्य मोतीलाल राम ने बताया कि दीनानाथ राम अपने पूरे परिवार के साथ परदेश में है मेहनत मजदूरी करने के लिए गए हुए है घर में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लग गई और दीनानाथ राम के मकान से होते हुए मनोज राम के मकान तक आग पहुंच गई लेकिन मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्र और ग्रामीणों के पूरे सहयोग और सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद अग्निशामक वाहन ने भी आकर अपना कार्य किया। साथ में अभय उपाध्याय, गोबिंद कुमार, अभिनंदन कुमार, रिंकू मिश्र, धुरेंदर यादव, नंदन कुमार, अजय राम, जयप्रकाश राम, मुन्ना राम आदि के पूरे सहयोग से एक बहुत बड़ी अगलगी की घटना से पुरा पंचायत बच गया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार