आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन 15 अप्रैल को
एम. ए. हक
कुशिनगर्: दिनन्क् 07 अप्रैल 2023 को अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर श्याम मोहन जायसवाल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर, श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु दिनांक 15.04.2023 दिन शनिवार को दोपहर 02:00 बजे से सिर्फ आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सभी से अनुरोध है कि जिस किसी का आर्बीट्रेशन से संबंधित वाद लम्बित है वे अपने वाद उक्त विशेष लोक अदालत में निस्तारित कराकर विशेष लोक अदालत को सफल बनावे।
Comments
Post a Comment