नौ दिन रुद्र महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकाली 501कलश यात्रा, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

प्रमोद साह की रिपोर्ट 
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 26 अप्रैल 2023 को बथवरिया प्रखंड बगहा एक के पंचायत राज बसवरिया के बंगला टोला गांव में रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही महिला-पुरुष पारंपरिक भेशभूषा में भगवान भोलेनाथ का नारा लगा रहे थे।कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
कलश यात्रा में शामिल रुद्र महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम शाही ने बताया कि धनहा के समीप नारायणी नदी  स्थित नदी से गंगाजल भरकर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बंगला टोला गांव पहुंचे और यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। उन्होंने कहा कि बंगला टोला गांव में भगवान शंकर का मंदिर बनाया गया है। कार्यक्रम को देखते हुए नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें आस-पास के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं। आगामी 9 दिनों तक राम लीला का कार्यक्रम चलेगा. वही खेल तमाशा भी रहेगा।इसके लिए बनारस, अयोध्या से साधु-संतों की टोली आई है। वहीं, कई प्रवचन करता भी पहुंचे हैं। जिनके द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम लगातार नौ दिनों तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन प्रवचन होगा। समापन के दिन भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया है। वही इस  रूद्र महायज्ञ के मौके पर बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी व लगुनाहा चौतरवा के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही, बसवरिया पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि प्रमोद साह, व ग्रामवासी बिपिन यादव , , हीरालाल यादव, इंदल यादव , पलटन पटेल, बहारन यादव, संतोष प्रसाद,अजय यादव,  इस मौके पर, सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार