पुर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी बबिता देवी अग्निपीड़ितों को बांटी राहत सामग्री


लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी टोला भरपटिया में दरअसल, बीते दिनों आगलगी की दुखद घटना घट गई थी जिसमें कई दर्जन झोपड़ी जल कर खाक हो गए थे झोपड़ी में आश्रय लिए आर्थिक रूप से बेहद हीं कमज़ोर वर्ग के इन लोगों का सब कुछ जल कर राख हो गया था
घटना के बाद पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी बबिता देवी  के द्वारा अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री के रूप में 6 किलो चावल 2 किलो आलू 1 किलो नमक तथा प्रत्येक परिवार को एक नई साड़ी दिया गया गया इस मौक़े पर हरिकेश साहनी राजेश्वर सिंह चौथी सिंह शिब्बन साहनी हरी लाल साहनी लक्ष्मण साहनी होरिल साहनी बाबूराम साहनी खूब लाल साहनी गणेश जुम्मन अली मुकेश राजभर अवधेश पाल विकास राजभर भोला यादव चंपा देवी कोहली देवी राजपति देवी आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार