न्यायलय से पत्रावली गायब होने के सम्बन्ध मे शिकायत
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: उच्च न्यायालय प्रयागराज इलाहाबाद रजिस्ट्रार महोदय के समक्ष आशीष मणि त्रिपाठी
पुत्र स्वर्गीय मंगल तिवारी ग्रामसभा सिन्हा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर का निवासी ने बताया की हम प्रार्थी को प्रतिपक्षी विमल कुमार चौबे द्वारा भद्दी भद्दी गाली गुप्ता व जान माल की घुड़की धमकी देते हुए मेरे गले में हाथ लगाकर अपने ऑफिस से धक्का देकर निकाल दिए जिससे छुब्ध होकर हम प्रार्थी ने एक परिवाद उपरोक्त तथ्यों के विषय में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशीनगर पडरौना के न्यायालय में दिनांक 23-06-22014 को प्रस्तुत किया था जिसका मुकदमा नंबर 796 /2014 आशीष मणि त्रिपाठी बनाम विमल कुमार चौबे थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर है उक्त मुकदमे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय ने हम प्रार्थी व साक्षी गण का साक्ष्य लेने के पश्चात विमल कुमार चौबे को धारा 323 ,504 ,506 आईपीसी में तलब किया जिस पर विमल कुमार चौबे ने उक्त आदेश के विरूद्ध जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कुशीनगर के न्यायालय में निगरानी प्रस्तुत किया था विमल कुमार चौबे की निगरानी खारिज हो गया पुनः पत्रावली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशीनगर के न्यायालय में चली थी उसमें धारा 244 सीआरपीसी में दिनांक 20- 12 -2016 को हम प्रार्थी का साक्ष्य होना था जब हम प्रार्थी न्यायालय पहुंचे तो मेरी पत्रावली नहीं मिला जिसकी वजह से मैंने मुख्य यायिक मजिस्ट्रेट कुशीनगर व जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुशीनगर को अनेक बार स्वयं उपस्थित होकर रजिस्टर्ड डाक से पत्रावली के उपलब्ध न होने की सूचना दिया लेकिन पत्रावली नहीं मिली पुनः मैंने दिनांक 16-03-2022को मुआइना भी प्रस्तुत किया फिर भी फाइल उपलब्ध नही हो पायी जिसकी वजह से हम प्रार्थी की अपूर्णनीय क्षति हो रही है विमल कुमार चौबे द्वारा बार-बार हम प्रार्थी को जान माल की घुड़की धमकी इस आशय की दी जा रही है कि दिनांक 20-12-2016 से हमने पत्रावली गुम करा दिया है मेरा कुछ नहीं हुआ वैसे तुमको भी गायब करा देंगे मेरा कुछ नहीं होगा हम प्रार्थी निराशा होकर श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र दे रहा हूं
आशीष मणि त्रिपाठी ने शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया है,
Comments
Post a Comment