रविंद्र गोविन्द राव के द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच राहत खाद्य सामग्री व राशि का किया गया वितरण

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी के टोला भरपटिया में अग्नि पीड़ितों में रविंद्र गोविन्द राव के द्वारा राहत खाद्य सामग्री व राशि उपलब्ध कराया गया गांव में लगी आग से कई दर्जन घर जलकर पूरी तरह राख हो गये थे आग की चपेट में आने से उक्त गांव के गोरख रामबेलाश शिवधर बुचिया दहांरी कन्हैया मुन्ना बैजनाथ  मनोज गुडु नागू उमेश अंगद दुर्गा पप्पू शिव प्रसाद लालू गुवाल श्याम बदन राजेश रामबल्ली सहित कई घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया वही श्याम बदन व भुवाल के पुत्री का शादी होनी थी लेकिन इस आग लगी में सब कुछ जल जाने से कोई आशा अब नही दिख रही थी रविंद्र गोविन्द राव ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई साथ ही बिटिया की शादी ना रुके इसके लिए  परिजन को बर्तन सेट चावल दाल सब्जी राशि भी उपलब्ध कराई उन्होंने बताया कि किसी भी बिटिया की शादी पैसे के कारण ना रुके इसके लिए हर किसी को आगे आने की जरूरत है। इस क्रम में दीपक गोविंद राव बिनोद गोविन्द राव देवेंद्र प्रताप सिंह बृजराज यादव जंगी निषाद रामजीत साहनी चौथी सिंह विजय गोविंद राव,शिवनाथ यादव श्री राजभर, केशवर राजभर धर्मेंद्र विश्वकर्मा रवि किशन बीरन टुनटुन आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार