अज्ञात कारणों से झोंपड़ी में लगी आग मासूम की जलकर हुई मौत साथ मे सारा सामान जलकर हुआ खाक
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्रामसभा सौरहां बुजुर्ग के टोला पिपरपाती 19 /04 / 2023 बुधवार सुबह लगभग 10 बजे रामआसरे साहनी के घर पर अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग झोंपड़ी को अपने आगोश में ले लिया जिसके कारण घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया रामआसरे अपनी पुत्री कविता की शादी पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में किये थे जो विगत दिनों अपने तीन बच्चों साथ मायके आयी थी जिसका 5 वर्षीय बालक चन्दन पुत्र दीपक की झुलस कर मौत हो गई ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा तो लिया पर जब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था सुचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी नेबुआ नौरंगिया अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मयफोर्स के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया साथ ही खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने मौके पर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया सुचना पाकर मौके पर पहुचे एसडीएम पड़रौना नायब तहसीलदार पड़रौना, नायब तहसीलदार कोटवा, हल्का लेखपाल पंकज शाहा, उस्मान गनी तथा अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारी गण भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधाएं एवं आपदा राहत कोष का आश्वासन दिए एसडीएम पडरौना महात्मा सिंह ने आपदा कोष राहत के तहत सहयोग दिलाने का आश्वासन व हल्का कोटेदार को भी तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मृतक बालक(चन्दन) उम्र 5 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया मोके पर ग्राम प्रधान इश्तेयाक अहमद व पूर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद, नेता आफताब आलम, फखरुद्दीन अहमद आदि ग्रामवासियों ने दुःखद घटना की संवेदना व्यक्त करते संतावना दिया।।
Comments
Post a Comment