फैजुल उलूम में दस्तारबंदी 14 मई को परेवाटार कुशीनगर

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: मदरसा जामिया अरबिया फैजुल उलूम परेवाटार पोस्ट अहिरौली बाजार में 14 मई दिन इतवार बाद नमाजे ईशा अजीमुश्शान जलसए दस्तारबंदी का प्रोग्राम मौलाना अल्हाज मुहम्मद हबीबुर्रहमान  मिस्बाही सज्जादानशीं खानकाहे निजामिया अग्या की सरपरस्ती में रखा गया है साथ ही साथ बता दें कि एदारा हाजा के प्रिंसिपल मौलाना सुफी मुहम्मद शर्फुद्दीन अलीमी की सदारत व हाफिज मसरूर रजवी खड्डा कुशीनगर की निजामत में होगा मदरसा हाजा के नाजिमे आला नियाज़ अहमद सिद्दीकी ने बताया कि प्रोग्राम में अल्हाज मौलाना मसऊद बरकाती जामिया अशरफिया मुबारकपूर व मौलाना सैफुल्लाह अलीमी कलकत्ता व मुहम्मद न‌ईमुद्दीन अजीजी , मौलाना नूरुल्लाह कादरी, अशहर अजीजी मुबारकपूरी, कारी शकील अहमद निजामी, मुहम्मद रफीकुल्लाह समेत कुरबो जवार से कसीर तादाद में ओलमा व शोअ्रा की शिरकत हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन