पूर्व प्रधान की हत्या के 4 दिन पहले एसपी को आर्मी के जवान ने दिया था तहरीर लेकिन एसपी द्वारा नही की गयी कोई कार्यवाही
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट
तहरीर पर की गयी होती कार्यवाही तो पूर्व प्रधान की शायद बच सकती थी जान
कुशीनगर: जनपद के थाना रामकोला के अंतर्गत ग्राम सभा खोटही में पूर्व प्रधान राम हरख यादव की निर्मम हत्या की गई यह विवाद 16 तारीख को कप्तानगंज वंदेली चौराहा पर डॉक्टर उसके ड्राइवर से पूर्व प्रधान के लड़के आर्मी के जो जवान हैं उन्हीं से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिससे डॉक्टर व ओमप्रकाश साहनी व वैजनाथ साहनी द्वारा पूर्व प्रधान व उनके आर्मी जवान को घुड़की धमकी व जान से मारने को कहां लेकिन कुशीनगर के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई लास्ट में 21-05-2023 को रात्रि 9बजे पूर्व प्रधान की धार दार हथियार से हमला कर दिया गया मजे की बात तो यह है कि खोटही के चौकी के पूरे स्टाप को मालूम था पूर्व प्रधान के बिषय में लेकिन पुलिस ने पूर्व प्रधान को पहचान नहीं सके बिना अनुमति के शिव को पोस्टमार्टम के लिए जिले को भेज दिया गया क्या एसपी साहब भारत के आर्मी जवान को क्या समझे की उनके तहरीर पर अमल नहीं किये जो जवान वार्डर पर रात दिन एक कर के आम आदमी की सुरक्षा में लगे रहते है लेकिन कुशीनगर के एसपी महोदय तहरीर पर कोई ध्यान नही दिये समाचार लिखे जाने वक्त तक जो लोग थाने में बैठाये गये है उनको जेल नहीं भेजा गया।
Comments
Post a Comment