सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में सुहेल आलम ने 91.8 % अंक लाकर किया क्षेत्र का नाम रौशन
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के एम एम सेंट्रल एकेडमी हाईस्कूल के छात्र सुहेल आलम ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 91.8% अंक लाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन आपको बता दें कि 12 मई 2023 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें नेबुआ रायगंज में एम एम सेंट्रल एकेडमी के हाई स्कूल के छात्र सुहेल आलम पुत्र मुनीर अहमद निवासी सौरहां बुजुर्ग ( जौरहीं ) निवासी ने तनमन लगाते मेहनत से पढ़ाई कर बेहतर परिणाम पाया साथ ही साथ इसी स्कूल के नूर सबा खातून ने 89.2% व शुभम गुप्ता 88. 2% आफरीन खातून 85% रागिनी तिवारी 81.8% आलोक शर्मा 80% अंक पाकर खुशी का इजहार किया। इस शुभ अवसर के मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज तिवारी उप प्रधानाचार्य अर्घसेन गुप्ता व स्कूल के शिक्षक गण ने उन्हें मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में जो विद्यालय की स्थापना की गई है। वह आज सफलता की तरफ देखने को मिल रही है। उन्होंने पूरा श्रेय अध्यापक गण व अभिभावकों को दिया है। क्योंकि आज इन बच्चों की सफलता शिक्षक गण व अभिभावकों ने तन मन से इस मुकाम तक पहुंचाया है। जबकि छात्र-छात्राओं की सफलता पर काफी लोगों ने बच्चों की मनोबल को बढ़ाते हुए बधाईयां व शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment