आग लगने से तीन घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ खाक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 10 मई 2023 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवारिया थाना क्षेत्र के बंगला टोला गांव में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई आनन फानन में स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते तीन घर जलकर राख हो गया घर मे रखें सभी सामन जलकर नष्ट हो गया घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने किया है। उन्होंने बताया कि बंगला टोला गांव निवासी अरविंद यादव, राजू यादव, रंजीत यादव तीनो पिता घुरभारी यादव का घर जलकर राख हो गया है। वही पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी व बी.डी.सी प्रतिनिधि प्रमोद साह ने संयुक्त रूप से बताया कि आगलगी की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक थाना में कम से कम दो अग्निशमन की व्यवस्था होना जरूरी है। आज जो आगलगी की घटना हुई है यदि अग्निशमन की वाहन समय से पहुँच जाती तो आग से कुछ बचाव जरूर होता चौतरवा थाना समेत बिभिन्न थाना में विगत दिनों कांग्रेस नेता द्वारा अग्निशमन की मांग किया गया था किंतु अब तक कोई सुनवाई नही की गई।
Comments
Post a Comment