नगर पंचायत घुघली में निर्दल प्रत्याशी संतोष जायसवाल ने जीत का बजाया डंका

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत घुघली में मतदाताओं के सहयोग से नगर पंचायत में जीत का बजाया डंका अपने प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश गुप्ता को 925 वोटों से हराकर विजय का डंका बजाया है संतोष जायसवाल नगर पंचायत घुघली में इसके पहले तीन बार नगर पंचायत का चुनाव हार चुके थे मतदाताओं के सहयोग से इस बार इन्होंने एक मिसाल कायम किया है जनता का सहयोग रहा आशीर्वाद मिला तो विकास का काम करा कर दिखाएंगे क्योंकि ए प्रत्याशी ईमानदार कर्मठ और शिक्षित प्रत्याशी जनता ने इस बार चुना है यह प्रत्याशी गरीब परिवार से मिलान करते हैं इन्होंने चुनाव में खर्च बहुत नाम मात्रा का किए हैं इनको देखकर वोटरों ने अपना मन बना लिया कर इस बार संतोष जायसवाल को वोट देकर विजई बनाएंगे जैसा वोटरों ने सोचा वैसा संतोष जायसवाल के साथ काम किया अब देखना है की संतोष जायसवाल चेयरमैन साहब मतदाताओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं क्या विकास का काम करते हैं और जनता के साथ क्या व्यवहार करते हैं जब की संतोष जायसवाल को 3585मत मिले है इनके  प्रतिद्वंदी प्रत्याशी बीजेपी के रहे ओम प्रकाश गुप्ता 2660 मत पाके दूसरे स्थान पर रहे इस क्रम में निर्दल प्रत्याशी उर्मिला देवी को 1002 मत इंदू देवी को 663मत निर्दल अखिलेश को 210 मत मनोज कुमार को 53 मत आप सचिन को 29 मत मिले कुल  मत की संख्या 8413 मत पड़े थे खारिज रद्द 196 मत नोटा15मत पडे़ थे

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन