तृतीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न

एम. ए. हक
रेंडमाइजेशन दौरान सभी 678 मतदान पार्टियों को आवंटित हुआ बूथ
कुशीनगर: दिनांक 02 मई 2023 को नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत  के चुनाव में कुल 611 मतदान पार्टियों सहित रिजर्व में लगे कार्मिकों का बूथ आवंटन की प्रक्रिया (तृतीय रेंडमाइजेशन) प्रेक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ए डी एम देवी दयाल वर्मा की उपस्थिति में एनआईसी में सम्पन्न  कराया गया रेंडमाइजेशन दौरान प्रेक्षक महोदय द्वारा जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती, रिजर्व में लगे पार्टियों का बूथवार आवंटन,रुट चार्ट आदि की जानकारी ली गई व रेंडमाइजेशन पश्चात प्रिंट निकलवाकर अवलोकन भी किया गया विदित हो कि 03 नगर पालिका परिषद में व 10 नगर पंचायत  मतदान हेतु  चुनाव को निर्विवाद संपन्न कराने के लिए 611 पार्टीयां सहित 10 प्रतिशत रिर्जव के साथ कुल 678 पार्टियां बनाई गई हैं। प्रेक्षक महोदय द्वारा इस अवसर  सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आरओ/उप जिला मजिस्ट्रेट को मो0न0 सर्कुलेट करा दिया जाय ताकि मतदान पार्टियां गंतव्य स्थान पर पहुंचने की जानकारी मिल सके इसके साथ ही उन्होंने मतदान पार्टियों के भोजन आदि की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि मतदान पार्टियों द्वारा किसी का आतिथ्य स्वीकार न किये जाने के सम्बन्ध में अवगत करा दिया जाय डियूटी कार्ड वितरण के सम्बन्ध में भी मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके अलावे आदर्श बूथ के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम देवी दयाल वर्मा, प्रेक्षक के लाइजिंग ऑफिसर डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी व्यास नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राम जियावन मौर्य, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष गुप्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन