बैंककर्मी से लूट की सामान के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता 
कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सरपतही सरकारी स्कूल के समीप बीते 25 अप्रैल की रात एक निजी बैक कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए लूट के सामान के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द निवासी सिद्धार्थ शंकर राय जो पडरौना किसी निजी बैक में कार्य करते है। जो बीते 25 अप्रैल को देर रात अपने घर आ रहे थे कि उक्त गांव के समीप अज्ञात चोर उनके साथ मारपीट कर उनकी बाइक व मोबाइल छीन फरार हो गए सूचना मिलते ही पुलिस उक्त तीन बदमाशों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उनके तलास में लगातार प्रयासरत रही कि इसी कड़ी में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना में शामिल चोर राष्ट्रीय राज मार्ग पकड़ कही जा रहे है तत्काल हरकत में आये थानाध्यक्ष अपने हमराही सहयोगियों के साथ सुरजनगर बाजार पहुच बैरियर लगा संदिग्धों की चेकिंग करने लगे इसी कड़ी में उक्त चोरी की घटना में शामिल दो चोर चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ उनके हत्थे चढ़ गए जबकि एक शातिर भागने में सफल रहा।उक्त चोरों के कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा एक नकली पिस्टल बरामद किया थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछ ताछ में गिरफ्तार चोर अपना नाम शिवम मिश्रा व इतेश यादव निवासीगण ढ़ाढा थाना हाटा बता रहे है। उनका तीन लोगों का गिरोह है। हम लोगो ने कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से बीते 28 अप्रैल को एक प्लेटिना मोटरसाइकिल चोरी की थी उक्त मोटरसाइकिल व चोरी के मोबाइल फरार साथी अभिराज कुंवर उर्फ विशाल निवासी मादा चक थाना डुमरिया, गोपालगंज, बिहार हाल पता उपरोक्त के पास है। जो भागने में सफल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन