ग्राम सभा पिपरा बर सिवान में चकरोड के भराई में हो रहे घटिया काम

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा बर सिवान के बड़ी मुगल टोली गांव के पूरब तरफ चकरोड की भराई में हो रहे घटिया काम सड़क पर मतीन ऑफ अकबर चकरोड पर जमे दूब को तिल कर मिट्टी इधर उधर कर  दिया जा रहा है जिससे चकरोड कितना दिन चल सकता है यह मनरेगा के काम का दुरुपयोग किया जा रहा है तथा फर्जी तरीके से पैसा का बंदरबांट किया जाएगा जबकि उस चकरोड पर नियम यह है कि 2 घन मीटर माटी एक लेबर का होता है महिला अगर वर्कर है तो उसको डेढ़ घन माटी काटने का नियम है एपीओ महोदय आप श्रीमान जी से निवेदन है की इस ग्राम सभा में जाके हो रहे चकरोड की भराई का गुणवत्ता जान ले की मिट्टी किस गुणवत्ता के वजह से कम पड़ रही है ऐसे ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी काम करते रहे तो ग्राम सभा का क्या विकास होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन