किसान सम्मान निधि हेतु चलेगा महाअभियान

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 08 मई 2023 को उप निदेशक कृषि आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ जिन पात्र किसानों को नहीं मिल पा रहा है उनके लिए कृषि विभाग जल्द ही अभियान चलाएगा इसके तहत विभाग के कर्मचारी ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाएंगे और सम्मान निधि से जुड़ी किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे आगामी 22 मई से 10 जून तक कृषि विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग मिलकर पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी संक्षिप्तीकरण अभियान चलाएंगे। इसमें सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके पूर्व 20 मई तक समस्त प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में योजना के लाभ से किसी भी कारण से वंचित किसानों की सूची तैयार करवाएंगे जिससे शिविर के दौरान किसान अपने पूर्ण अभिलेखों जैसे खतौनी, बैंक पासबुक और आधार के साथ मौके पर उपस्थित होकर अभियान का लाभ उठा सकें। किसान अपनी ग्राम पंचायत में शिविर के आयोजन का दिनांक अपनी ग्राम पंचायत के प्राविधिक सहायक से प्राप्त कर सकते हैं। शिविर पंचायत भवनों पर आयोजित किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन