मझौलिया पीस कम्युनिटी का अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष का हुआ चयन

फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गूरचूरवा के रहमानिया एकेडमी मे बेतिया पीस कम्युनिटी के नेतृत्व के द्वारा अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन हुआ इस मीटिंग में आए सभी सदस्यों के द्वारा सभी गरीब एवं असहाय लोगों का मदद करने का वादा किया गया इस मीटिंग में आए सभी सदस्यों का कोशिश यही था कि जितना हो सके बच्चों को तालीम से जोड़ा जाए 
शेख मुस्ताक आलम (सरक्षक) 
नफीस आलम ( अध्यक्ष) 
टीपू सुल्तान ( सचिव) 
मोहम्मद शाहिद उर्फ लालबाबू ( कोषाध्यक्ष) 
सय्यद जावेद ( कोर मेंबर) 
अशरफ आलम ( कोर मेंबर) 
जुम्मन साई ( कोर मेंबर) 
छोटन हसन ( कोर मेंबर) 
फैयाज अहमद खान ( कोर मेंबर) 
इमाम-उल-हक साई ( कोर मेंबर) 
आफाक अहमद ( कोर मेंबर) 
आजाद आलम कोर मेंबर
मुस्लिम जमाल शास्त्री संरक्षक
मुन्ना खान संरक्षक
अरसद सरहदी संरक्षक
नेयाज आलम साईं संरक्षक
हुकुम मियां संरक्षक
गठन के बाद मिठाइयां एक दूसरे को खिलाकर खुशियां मनाते हुए मजबूती से गठन को निर्वाहन करने की संकल्प लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन