हर्षोउल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय राजभूमि मेल समाचार पत्र की स्थापना दिवस
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: आज दिनांक 09 मई 2023 को राष्ट्रीय समाचार पत्र राजभूमि मेल के स्थापना दिवस हर साल के तरह पडरौना मे धूम धाम से मनाया गया जिसमे उत्तर प्रदेश व बिहार प्रदेश के सभी पदाधिकारी व रिपोर्टर गण उपस्थित रहे स्थापना दिवस समाहरोह मे राजभूमि मेल ( RBMNEWS ) के प्रधान सम्पादक श्री एम. ए. हक ने अख़बार के नियम / नियममालियों के संबंधित जानकारी दिये और श्री हक ने बताया की राजभूमि मेल समाचार पत्र की स्थापना 09 मई 2016 मे किया गया था जो आज 07 वर्ष पुरा हुआ सम्पादक महोदय ने सभी पदाधिकारी व रिपोटर गण को सम्मानित करते हुए अच्छे कार्य की निर्वाहन पर बधाई दिये व आधे दर्जन नये पदाधिकारियों को आईडी कार्ड जारी किये वही अखबार के विधि सलाहकार श्री विजय कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने मीडिया एक्ट की जानकारी देते हुए सभी लोगो को अखबार के प्रति सक्रियता से कार्यो को निर्वाहन करने की सलाह दिये समाहरोह मे उपस्थित अखबार के प्रधान सम्पादक श्री एम. ए. हक व विधि सलाहकार श्री विजय कुमार पाण्डेय एडवोकेट, सह सम्पादक श्री लकमुद्दीन अंसारी, मंडल प्रभारी नियाजुद्दीन अंसारी, जिला प्रभारी श्री वकील अहमद नदवी जी, जिला संवाददाता श्री मुसैयद अंसारी, बिहार के संवाददाता रामसेवक प्रसाद जी, रिपोर्टर श्री प्रमोद साह जी व दूर दराज से आये पत्रकार गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment