पिपराही अंबा कला बैंक ऑफ़ बरोदा शाखा में बैंक लुटेरों ने लुटे 20 लाख रुपए
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 22/6/2023 को शिवहर जिला के अंतर्गत पिपराही में बैंक लुटेरे ने लूटे 20 लाख रूपये लुटे बाइक सवार बदमाशो ने पिस्टल के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा अंबा कला शाखा से लूटे करीब 20 लाख कैश, मुख्य गेट के पास की फायरिंग बाइक सवार 5 की संख्या में हथियार से लैस थे अपराधी, किया खोखा बरामद, पिपराही के अम्बा कला हाई स्कूल में संचालित है। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा मौके पर पहुंचे एसपी अनंत कुमार राय ने मामले की शुरू की मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार गंगासती प्रभारी अमरेंश कुमार पांडे, थाना अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment