क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने नगर विकास मंत्री से समाजिक कुंभ स्थल पर सुविधाओं की किया मांग
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
माँ नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक व नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से उनके लखनऊ स्थित शासकीय आवास पर भेंट कर समाजिक कुंभ स्थल पर बुनियादी सुविधाओं के विकास की मांग की है।
कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर माँ नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक व नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से उनके लखनऊ स्थित शासकीय आवास पर भेंट कर समाजिक कुंभ स्थल पर बुनियादी सुविधाओं के विकास की मांग की है। लिखित पत्र में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है। कि धार्मिक महत्व की ऐतिहासिक नारायणी नदी के पनियहवा घाट पर मौनी अमावस्या, कार्तिक पूर्णिमा व चैत्र वरिणी पर्व पर भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। छितौनी- बगहा रेल पुल स्थित नारायणी तट पर प्रत्येक वर्ष मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले माँ नारायणी सामाजिक कुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए घाट, सीढ़ी, श्रद्धालु विश्राम व स्थल, पेयजल सहित प्रकाश की समुचित व्यवस्था आदि सुविधाओं का विकास किया जाना नितांत आवश्यक है। साथ ही पनियहवा घाट पर अंत्येष्टि हेतु विद्युत शवदाह गृह की भी आवश्यकता है। श्री पाण्डेय ने बताया कि मंत्री ने शीघ्र ही विकास हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment