मड़ार बिन्दवलिया में भीषण एक्सीडेंट
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत एक हीरो कम्पनी की बाइक UP57 BD 3215 से महिला को बैठाये चालक घुघली के तरफ जा रहा था तब तक अचानक ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया टोला श्रीनगर के तरफ से एक मारुती N0 – UP 57 BH 1084 आ रही थी जिससे ऐसा ठोकर मारा बाइक चालक और उसके साथ महिला को गंभीर चोट लग गयी जिससे काफी समय तक बेहोश रही ग्रामीणों के सहयोग से फोन करने पर 108 नंबर एंबुलेंस आया जिससे नेबुआ नौरंगिया स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया ग्रामीणों ने बताया की मारुति के गलती से ही दुर्घटना हुआ है।
Comments
Post a Comment