हिन्दूसतानी हाजियों की बिल्डिंग में लगी आग मगर ख़ुदा ने बचाई जान

वकील अहमद नदवी की रिपोर्ट 
सुबह सुबह जब पूरी दुनिया नींद के आगोश में थी कि अचानक हिन्दुस्तानी हाजियों की 32 नम्बर  अजीजिया बिल्डिंग में आग लग गई मक्का शरीफ में अजीजिया बिल्डिंग हरम से करीब बहुत मशहूर बिल्डिंग है। जिसमें हज कमेटी इंडिया ने हिन्दुस्तानी हाजियों को ठहराया था अल्लाह का शुक्र है। कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ ख़बरों कि माने तो हाजियों को उस बिल्डिंग में बंधकों जैसे रक्खा गया है। क्योंकि वहां हाजियों के मुताबिक न कमरों में पानी है। न फिरिज है न वाशिंग मशीन है। और न ही शौचालय में पानी है। न सफाई है। तथा लिफ्ट ख़राब है। जिससे दो आदमी गिर चुके हैं। एक आदमी उस में फंस भी गया है। इन तमाम की शिकायत बार बार हज कमेटी इंडिया में की गई मगर मौके के अधिकारी सुनते ही नही और जब सुबह आग लगी तो पूरी बिल्डिंग में कोहराम मच गया बिल्डिंग छोड़ छोड़ कर हाजी भागने लगे बिल्डिंग में पूरी तरह अंधेरा छा गया मदद हेतु इंडियन अमबेसी से जब सम्पर्क किया गया तो अली मोहम्मद नामी एच यू अधिकारी घंटों बाद आए और फरमाया में देख रहा हूं आखिर इन हाजियों की सुरक्षा तथा उत्तम बेवसता की जिम्मेदारी किन की है। हाजियों के मुताबिक एक एक हाजी से चार चार लाख रुपए लिए गए हैं। उनमें कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी हैं। जिन्हें सात सात मंजिल ऊपर सीढ़ियों से चढ़ना उतरना पड़ा है। अरब कीआग 
बरसाने वाली गर्मी 52/53 डिग्री
टमपरेचर हो तो क्या हाल होता होगा क्या हज कमेटी इंडिया के चेयरमैन मुहसिन रेजा साहब को यह खबर नहीं है। कि क्या हो रहा है। मैं श्रीमती इसमरती इरानी जी तथा प्रधानमंत्री जी से दरख्वास्त करता हूं कि हिन्दूसतानी हाजियों को तत्काल राहत पहुंचाना उनके लिए उत्तम बेवसता हो ना देश हित में फायदामन्द होगा ताकि बाहर के मुल्कों में देश की छवि ख़राब न हो।।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन