घटिया सामग्री से हो रहा नाली का निर्माण, जिम्मेदार मौन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
जनपद कुशीनगर के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के बिन्दवलिया टोला में अनजाने की अस्पष्टता और भ्रष्टाचार का दृश्य देखने के लिए किसी चीज की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए बस जिले की ब्लॉक नेबुआं नोरांगिया ग्राम पंचायत के मड़ार बिंदवलिया में ही जाना जाएगा। जहां टोला बिंदवलिया मे बन रहे नाली में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं खुलेआम थर्ड कवाल्टी सामग्रियों का प्रयोग कर के  निर्माण हो रहा है। जिम्मेदार मामले से अनजान बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पक्की नाली का निर्माण किया जा रहा है। नाली निर्माण में नियम कानून को ताख पर रख कर मानक विहीन और घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है ऐसे में यह नाली कितने दिनों तक टिकी रहती है वह बहुत ही जल्द सामने ही आ जायेगा अब यह सवाल उठता है कि सरकार बड़े पैमाने पर दावे करती है कि हम अच्छे बजट से गावों का विकास कर रहे हैं। लेकिन वहीं अधिकारी सरकार के मंसूबो को पानी में डुबो रहे हैं। मजे की बात यह भी है कि निर्माण कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार से कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है जबकि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण स्थल पर कार्य शुरू होने से पूर्व सिटीजन सूचना बोर्ड को दिया गया है, ताकि आम जनता को पता चल सके कि शासन ने किस काम के लिए कितने घोषणा की है। सरकारी ग्राम पंचायत में हो रहे किसी भी कार्यो में यह बोर्ड पहले नहीं लगाया जाता है। जिससे सरकार ग्राम पंचायतों के विकास की बड़ी आम जनता को पता नहीं चल पाती है और ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक धन का बंदरबांट अपने मनमानी तरीके से किया जाता है ऐसे में मड़ारबिन्दवलिया गांव का सम्पूर्ण कार्यों का जांच होना अति आवश्यक है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन