पिपरा बर सिवान में सरकारी राशन कोटा का हुआ चुनाव
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा बर सिवान में आज दिनांक 20-06-2023को सरकारी राशन की दुकान का चुनाव हुआ चुनाव में तीन प्रत्याशी सामिल थे जैसे प्रतिभा देवी, सोगरा खातून, जानकी देवी थे समय जब नजदीक देख कर जानकी देवी ने प्रतिभा देवी को सपोट कर दी इस तरह प्रतिभा देवी को 1026 मत मिले तथा सोगरा खातून को 527मत मिले प्रतिभा देवी ने सोगरा खातून को 499 मतो से विजयी घोषित किया गया इस चुनाव में ब्लॉक के ऐड़ियों पंचायत एवं ग्राम पंचायत सचिव व कर्मचारी उपस्थित रहे तथा रामकोला थाने की महिला कांस्टेबल व पुलिस बल उपस्थित रहे व गांव के ग्राम प्रधान व प्रति निधी वह संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment