अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया का किया गया अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण दिये गये आवश्यक निर्देश

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: दिनांक 22.06.2023 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का आरम्भ पुलिस गार्द द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई, तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना के विभिन्न अभिलेखों (परिवार परामर्श केंद्र) रजिस्टर, एंटी रोमियो रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, नियुक्ति/ड्यूटी रजिस्टर व जनशिकायत रजिस्टर का सूक्ष्मता एवं गहनता से निरीक्षण किया गया तदोपरांत महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई उच्च कोटि का रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना नेबुआ नौरंगिया को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सी0सी0टी0एन0एस0 पर कार्यरत महिला आरक्षियों से सी0सी0टी0एन0एस0 पर किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी एवं निरीक्षण के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की गई और उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम चौकीदारों को साईकिल, टार्च एवं साफा उनको वितरित करते हुए बताया गया कि पुलिस विभाग के लिए ग्राम चौकीदार काफी उपयोगी हैं परन्तु उनकी भूमिका थाना स्तर पर काफी सीमित हो गयी है और अपराध नियत्रण के कार्य में उनका पूरी तरह उपयोग नही हो पा रहा है। साथ ही ग्राम चौकीदारों के महत्व को रेखांकित करते हुए इनके मनोबल को बनाये रखें जिससे ग्राम चौकीदार स्थानीय पुलिस को महत्वपूर्ण सूचनाएं देकर पुलिस को साकारात्मक सहयोग प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन