अज्ञात कारणों से लगी झोपड़ी में आग जलकर हुआ खाक

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
आग के लपेटे में आने से महिला भी झुलसी
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी में कैलाश पुत्र दसई नरेश पुत्र दसई के झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसमें झोपड़ी में रखे अनाज बर्तन कपड़ा व दो बकरी व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचानक से आग लग गई घर में आग अपने रुद्र रूप में आ गई जिसमे कैलाश की बहु आग के लपेटे में आने से झुलस गई ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपट इतनी तेजी से उठ रही थी कोई भी उसके समीप जाने का हिम्मत नहीं जुटा पाया। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में झोपड़ी तथा उसमें रखे सामान जलकर राख हो गया खबर लिखे जाने तक झुलसी हुई महिला का इलाज चल रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन