दबंगों द्वारा दी जा रही घुड़की धमकी ‍‌थाने पर दिया तहरीर

वकील अहमद नदवी
कुशीनगर: योगी सरकार में एक तरफ तो गुंडे   
मारे डर के धड़ा धड़ सेरेंडर कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ कुछ शातिर बदमाश अभी भी गुंडा गर्दी और दबंगई दिखाते फिर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कि कुलसूम नेसा पत्नी औरंगजेब अंसारी ने स्थानीय थाना नेबुआ नौरगिया जिला कुशीनगर में प्रार्थना पत्र देकर इन्साफ की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिते 01 जुन 2023 को आलमगीर पुत्र शहीद मरहूम ग्राम पोस्ट पिपरा बाजार जिला कुशीनगर ने शराब पी कर नशे में चूर हो कर कुलसूम नेसा के दरवाजे पर पहुंच कर कुलसूम नेसा को उनके पति औरंगजेब अंसारी को उनके बच्चों और बच्चीयों तथा उनके किराएदार इंताफ को गन्दी गन्दी और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दुकान खाली कर ने को कहा और न खाली कर ने पर जान से मारने कि धमकी दे रहा था उसी दौरान शोर गुल सुनकर कुछ लोग जमा हो गए तब जाकर वह भागा इस घटिया धटना से भैभित होकर पीड़ित महिला ने जान माल की सुरक्षा तथा दोषी शख्स पर कानूनी कार्रवाई कराने हेतु थाना में प्रार्थना पत्र दिया है। अब देखना है। यह है। की थाने द्वारा कब होता है। कार्यवाही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन