मणीपुर की घटना को लेकर डॉ0 अंबेडकर समाज सुधार समिति के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट             
जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा में डॉ0 अंबेडकर समाज सुधार समिति तहसील इकाई खड्डा के द्वारा मणीपुर हिंसा के खिलाफ जुलूस निकालकर व नारेबा मेंजी करते हुए एसडीएम खड्डा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जहां उन्होंने मणीपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और कहां की 
देश में गरीब अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ आए दिन बलात्कार हत्या लूट डकैती ओ महिलाओं को निर्वस्त्र नंगा कर घुमाने तथा हत्या किए जाने की सनसनीखेज समाचार प्राप्त हो रहे हैं। जिसके कारण उक्त वर्ग के लोगों में सरकार व तथाकथित समाज के प्रति जनाक्रोश व्याप्त है। उदाहरण के लिए मणीपुर में महिलाओं को नग्न कर तथा उनके साथ दुराचार करने जैसी जघन्य अपराध हुए हैं। हाल ही में कुछ दिन पूर्व में दलित युवक पर मध्यप्रदेश में पेशाब करने तथा आंध्र प्रदेश में दलित युवक के मुंह में पेशाब कर मारने पीटने जैसी घटनाएं या साबित करती है। कि देश के दलित चाहे पुरुष हो या महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उनका शोषण किया जा रहा है। उनके साथ अमानवीय कृत्य किया जा रहा है। इस भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में भारतीय संविधान के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न बलात्कार हत्या जैसी अन्य घटनाओं को रोका जाए तथा उपरोक्त प्रकरण में दोषियों को कठोर दंड दिया जाए ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इस मौके पर सुभाष गौतम, रामधनी प्रधान, छठू प्रसाद, निराला ,खदेरू गौतम, नौमि प्रसाद चौधरी, नरसिंह प्रसाद गौतम ,शंभू गौतम दिनेश गौतम, रामानंद गौतम, नागेंद्र कुमार गौतम ,एडवोकेट विजय कुमार भारती, सत्येंद्र कुमार चौधरी ,एडवोकेट संदीप गौतम ,रामाश्रय प्रसाद, पारस प्रसाद, रामचंद्र बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन