पुलिस अधीक्षश धवल जायसवाल द्वारा शहीद स्मारक पर मृतक उ0नि0 को दी गयी श्रद्धांजलि
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: आज दिनांक 17.07.2023 को जनपद कुशीनगर के थाना को0 पडरौना में तैनात उ0नि0 श्री आनंद शंकर सिंह के असामयिक मृत्यु पर मृतक को श्रद्धांजलि एवं अन्तिम विदाई दिया गया इस दुखद घटना के कारण जनपद पुलिस द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी तथा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर मृतक के शव को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा शोक सलामी के बाद कंधा दिया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक उ0नि0 के परिजनों से बातचीत कर परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया गया तथा आश्वासन दिया गया कि इस दुख की घड़ी में पुलिस परिवार आप लोगों के साथ खड़ा है व अंतिम संस्कार हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक द्वारा आर्थिक सहायता भी दी गयी इस दौरान वहां मौजूद सभी की आँखें नम रहीं दिवंगत उ0नि0 को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनो के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
Comments
Post a Comment