राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09 जुलाई 2023 को होगा
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 28 जुलाई 2023 को अपर जिला जज / सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि कान्त यादव ने आम जन को अवगत कराया है कि दिनांक 09.09.2023 दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय, कुशीनगर एवं वाह्य न्यायालय कसया, कुशीनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के समस्त अधिवक्तागण एवं वादकारियों से अनुरोध किया है कि दिनांक 09.09.2023 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करावें साथ ही ऐसे बाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नही किये गये हैं, उनको भी प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित करावें उन्होंने ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
Comments
Post a Comment