मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति हुई 12 आंगनवाडी कार्यकर्तियों को वितरण किया गया नियुक्ति पत्र

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2023 को विधायक फाजिलनगर के साथ अन्य जन प्रतिनिधि गण की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को पदोन्नति होने पश्चात सुपरवाइजर पद पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने आंगनवाड़ी से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति होने पर सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों के लिये ये सुनहरा मौका है, उन्होंने कहा कि ये आप सभी के अच्छे कार्यों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आप लोगों के कार्यों को अक्सर देखने को मिलता है, 01 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी होती है, एक तरह से केयर टेकर का कार्य करना पड़ता है, साथ ही पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। इस अवसर पर मा0 विधायक द्वारा उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों/मुख्य सेविकाओं से अपेक्षा करते हुए कहा कि कन्या शुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित कराएं ताकि आप सभी का सम्मान बढ़े देवरिया-कुशीनगर कोऑपरेटिव के चेयरमैन एवं पुर जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी ने परिश्रम किया आपके कार्य के बदले ये पुरस्कार मिला है। अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों की समस्याओं को हम समझ सकते हैं, सर्वाधिक कार्य आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों से ही लिए जाते हैं निर्वाचन कार्य हो,विद्यालयों में पठन-पाठन, बीएलओ का कार्य,गर्भवती/धात्री महिलाओं की सूचना,सहित अन्य कार्य भी लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी के परिश्रम का नतीजा है कि आप सुपरवाइजर पद पर  पदोन्नति हुई, पदोन्नति से वंचित आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों के प्रति सहानुभूति प्रकट किया गया इस अवसर पर मा0 विधायक फाजिलनगर के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अपर जिलाधिकारी द्वारा 12 मुख्य सेविकाओं में 11 उपस्थित को संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया इस अवसर पर मा0 सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित सभी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन