धनौजी में बनरहा 80 फीट का ताजिया
लोरिक यादव की रिपोर्ट
खड्डा कुशीनगर। जनपद के बिकास खण्ड खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा धनौजी आबादकारी में क्षेत्र का बड़ा ताजिया बन रहा है जिसे गांव के निवासी व ताजिया संचालक जहीर नट के द्वारा बनवाया जा रहा है सबसे ज्यादा धन का योगदान इन्हीं के द्वारा किया जा रहा है। ताजिया कारीगरों को लेकर लगभग एक वर्ष से इस ताजिया को बनवाया जा रहा हैं। ताजिया संचालक व समाजसेवी जहीर नट से जब हमारे संवाददाता द्वारा पुछा गया कि इस ताजिया की लम्बाई, चौडाई व ऊंचाई कितनी है तो बताया गया कि लगभग 80 फीट ऊचा व चौडाई 40फीट तथा लम्बाई भी 40 फीट के आसपास बनाया जा रहा है।जो पांच खण्ड में बना हुआ है।इस ताजिया की खासीयत यह है यह मक्का मदीना के नक्शा पर बनाया गया है।ताजिया कमेटी में अध्यक्ष/संचालक व समाजसेवी जहीर नट के साथ साथ इन लोगों का भी सहयोग है जिसमें अनिल यादव, ग्राम प्रधान शाह मनौवर अली, पूर्व प्रधान चन्द्रिका प्रसाद, मुमताज़,सुलेमान, मुन्ना, भोला, बिनोद, अब्दुलहक आदि दर्जनों लोगों के साथ साथ ग्रामसभा के ग्रामवासी भी योगदान दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment