खजुरिया गांव में लगाया गया चौपाल
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत भवन खजुरिया मे आयोजित गांव का समस्या गांव मे समधान चौपाल मे सुबह 10 बजे पहुंचे विधायक ने एक-एक लोगों से बात कर उनकी समस्या पूछी। कहा कि जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण गांव में ही अपनी समस्या बताकर उसका समाधान करा सकते हैं। उन्हें समाधान दिवस व थाने का चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।प्रधान मारकंडेय गुप्ता ने खजुरिया से लीलाधर छपरा कच्ची मार्ग बनवाने की समस्या को रखा गया और सत्यापन के बाद भी पेंशन का धनराशि खाते मे नही आ रहा है।शनि शर्मा ने बताया कि बिजली आए दिन खराब होती है,बार बार फाल्ट की समस्या रहती है। विधायक ने अधिशासी अभियंता को फोन कर तत्काल समाधान के लिए कहा।इस दौरान गांव के तमाम लोगो ने बिजली, सड़क, नाली निर्माण व पानी की समस्याओं को रखा।इस दौरान विशुनपुरा बीडीओ सुशील कुमार सिंह द्वारा सरकार के तरफ से चल रही योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताने के साथ पात्रो को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे चौपाल मे मौजूद लोगो को बताया गया।ग्राम प्रधान मारकंडेय गुप्ता द्वारा गांव मे योजनाओं से वंचित लोगो को चिन्हित कराकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने की बात अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया।चौपाल का संचालन सचीन व अध्यक्षता पंकज ने किया।
इस दौरान एडिओ पंचायत भगवंत कुशवाहा, सचिव विनोद यादव,तकीनीकी सहायक अजय सिंह,रोजगार सेवक जवाहर लाल,पंचायत सहायक सुशीला गुप्ता,ग्राम सदस्य संतोष, हरेंद्र,
छठ्ठू,रामजीत,रफीक,सुनील,सुखदेव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment