स्वावलम्बन जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2023 को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा सरपतही खुर्द (बहेरा) वि०ख० विशुनपुरा, जनपद-कुशीनगर में स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा उ0प्र0 मुख्यमुत्री कन्या सुमंगला योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि से लाभान्वित किये जाने वाले परिवारो, महिलाओ, बच्चों को जागरूक किया गया है। आयोजित कैम्प में महिला शक्ति केन्द्र से श्रीमती प्रिति सिंह (जिला समन्वयक) उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन