मड़ारबिन्दवलिया के बिन्दवलिया निवासीगण रास्ते को भर कर किया श्रमदान
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के बिन्दवलिया निवासीगण लोगों द्वारा रास्ते को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार सिफारिश की बरसात के समय जगह जगह रास्ते में पानी लग जाता है। और गड्ढा बन जाता है। आम आदमी को साइकिल व मोटरसाइकिल से आने-जाने में दिक्कत होती है। जिस पर ग्राम प्रधान ने ध्यान नहीं दिये इस वजह से ग्रामवासियों ने मिलकर गांव के सड़क में जो गढढे बने थे उसमें मिट्टी व राविश डाल कर सड़को को बराबर किए तथा उस सड़क को सर मकान घोषित कर दिया रास्ते को बराबर करने वाले निम्न लोग हैं। जैसे रवींद्र नाथ दुबे, प्रदीप मिश्रा, रोशन लाल ,कपिलेश यादव, रंजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment