कोटेदार प्रतिनिधि टुन्ना पाण्डेय व अयोध्या पाण्डेयद्वारा किया गया पौधा रोपण

लोरिक यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया में कोटेदार प्रतिनिधि टुन्ना पांडेय व अयोध्या पांडेय द्वारा 40 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसमें संभ्रांत लोग भी पौधारोपण का कार्य किए जैसे रविंद्र नाथ दुबे, हरी गोविंद रौनियार मंडल अध्यक्ष, कृष्ण मुरारी पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष, रिंकू पांडेय व रामसेवक चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चालू रहा वृक्ष लगाने से हमें वायु प्रदूषण जल प्रदूषण तथा स्वच्छ वातावरण का शुद्ध फायदा मिलता है। इसलिए जीवन में पौधा लगाना हर एक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है इस पौधा को लगाना न भूलें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन