विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों पर बिजली बिल वसूली को लेकर बिभाग हुआ सख्त दर्ज होगी प्राथमिकी

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: बगहा दिनांक 21 जुलाई 2023 को प0 चम्पारण विद्युत सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह ने बिजली बिल वसूली को ले विद्युत कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं। ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनका बकाया राशि के कारण लाइन काटा गया था यदि वे बिजली का कनेक्सन जोड़ कर बिजली का उपयोग कर रहे हों तो उन्हें चिन्हित कर उनपर ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।लंबे समय से विद्युत बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्सन काटा जाएगा विद्युत बिल वसूली का लक्ष्य प्राप्ति के लिए डोर टू डोर जाकर मीटर रीडिंग कर बिल वसूली की जाय। बताया कि जुलाई माह में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 82 लाख रुपए का था जिसमे बहुत कम मात्र 18 लाख रुपए लगभग वसूली किया जा सका है। इस बावत विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार ने बताया कि इस साल रायबारी महूआवा के नजदीक मसान नदी में टॉवर पोल का निर्माण कराया जा चुका है। उसपर विद्युत तार लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके कारण अब बरसात में मसान नदी में बाढ़ के बावजूद उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन