पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण लगाने का किया गया कार्य
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के खड्डा रेंज के अंतर्गत ग्रामसभा मड़ारबिन्दवलिया में दिनांक 22-7- 23 को ग्राम प्रधान रविंद्र यादव व वन रेंज अधिकारी श्री श्री प्रकाश पांडेय व उप रेंज वन अधिकारी श्री अमित तिवारी और कुछ ग्रामीणों के सहयोग से मॉडल इंटर कॉलेज मड़ार बिंदवालिया के प्रांगण में 1250 पौधे लगवाए गए इस अभियान में सरकार की मंशा है की पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया जाए ताकि वायु प्रदूषण एवं स्वच्छ वातावरण मिल सके इसलिए कुशीनगर वन विभाग के खड्डा रेंज के अधिकारी उपस्थित होकर मॉडल स्कूल मड़ार बिंदवालिया में पौधा रोपण का कार्य किया गया है।
Comments
Post a Comment