स्थापित किया गया कृषि विभाग द्वारा कंट्रोल रूम

एम. ए. हक
कृषक गण उर्वरक विक्री के सम्बन्ध में दर्ज करा सकते हैं शिकायत
कुशीनगर: दिनांक 25 जुलाई 2023 को जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मेनका ने बताया कि जनपद के किसानों को उनकी जोत के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने एवं कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि उर्वरक से सम्बन्धित शिकायतों हेतु कृषक गण जिला कृषि अधिकारी, कुशीनगर के सी0यू0जी0 मोबाईल नं0-7839882448 एवं अपर जिला कृषि अधिकारी, कुशीनगर के मोबाईल नं0-8317015135 पर सम्पर्क कर निस्तारण प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त होने वाले समस्याओं को एक रजिस्टर में सूचीबद्ध करने हेतु एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है एवं अपर जिला कृषि अधिकारी,को इस हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जायेगा एवं क्षेत्र में उपस्थित मोबाइल टीम द्वारा जॉच करायी जायेगी, शिकायत सही पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद के कृषक बन्धु उक्त मोबाईल नम्बरों पर प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे तक अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन