40 साल की दुश्मनी में आधा दर्जन लोगों की हुई हत्या
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा खागी मुंडेरा में 40 साल की पुरानी दुश्मनी में आधा दर्जन से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है। इसी क्रम में कल सपा नेता के छोटे भाई कमलेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।आरोप पुराने दुश्मन सुखदेव पासवान के बेटे धर्मेंद्र पासवान पर लगा। जो वर्तमान समय में उस गांव के ग्राम प्रधान है। गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधन को लेकर 1983 में उपजे विवाद में दोनों तरफ से एक-एक लोगों की हत्या होती गई 1983 में उपजा था दुश्मनी का बीज आपको बता दें कि 1983 से मृतक के पिता राधे कृष्ण सिंह और आरोपी के पिता सुखदेव पासवान में एक विद्यालय प्रबंधकी को लेकर दुश्मनी चली आ रही है। विद्यालय में वासुदेव को मैनेजर बना दिया गया था जो कुछ लोगों को नागवार लगा। जिनकी हत्या तारीख देखने जाने के दौरान देवरिया में कर दी गई थी।
जवाबी कार्रवाई में कई हत्याएं हुई
वासुदेव की हत्या की प्रतिशोध में दो हत्याऐ और हुई इस दुश्मनी में कई हत्याएं हो चुकी है। मृतक कमलेश सिंह का बड़ा भाई अनिरुद्ध सिंह अभी जेल से उम्र कैद की सजा काट कर वापस आया है। आरोपी के चाचा की खेत में गोली मारकर की गई थी हत्या
आपको बता दें कि बरसो पहले आरोपी धर्मेंद्र पासवान के चाचा जय किसुन पासवान जो कंबाइन मशीन से खेत कटवा रहे थे मृतक कमलेश सिंह का बड़ा भाई अनिरुद्ध सिंह बड़े द्वारा खेत में ही जाकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इसके साथ ही सुकरौली वीडियो हत्याकांड में भी अनुरोध सिंह दोषी पाए गए थे जिनको कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी जो 6 महीने पहले अपने अच्छे व्यवहार की वजह से समय से पहले ही जेल से छूट कर आए हैं। तथा अपने पत्नी सरिता सिंह को नगर पंचायत सुकरौली से समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव भी लड़ाये ।
सुखदेव पासवान के पूरे परिवार को उड़ाने की साजिश हुई फेल सुखदेव पासवान के घर भी एक बार गोलीबारी हुई थी जिसमें दो बदमास मारे गए थे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गैस सिलेंडर और ग्रेनेड से सुखदेव पासवान की मकान को उड़ाने की कोशिश किया गया था। लेकिन समय रहते गैस सिलेंडर का पाइप जल जाने से आग बुझ गई। और अपने बचाव में सुखदेव पासवान द्वारा की गई गोलाबारी में दो बदमाश मारे गए।
ग्राम प्रधान है आरोपी धर्मेंद्र पासवान
आज हुई कमलेश सिंह की हत्या का आरोप सुखदेव पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान पर लग रहा है जो वर्तमान समय में खागी मुंडेरा के ग्राम प्रधान भी है। जिनकी गांव कर लोगों द्वारा छवि अच्छी बताई जा रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण दो बार लगातार प्रधान बनना दिख रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल गिरफ्तारी करने का दिया आश्वासन
इस घटना के लेकर जहां पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी की बात कही है। वही जिला अधिकारी रमेश रंजन द्वारा भी आरोपी को कठिन से कठिन सजा दिलाने की बात कही गई है।
अगर आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
मृतक इंजीनियर कमलेश सिंह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे दिनदहाड़े हुई इनकी हत्या से समाजवादी पार्टी के नेता काफी उग्र है। पूर्व मंत्री राधेश्याम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जीरो टोलरेंस की बात करती है ।लेकिन यहां एक समाजवादी पार्टी के नेता को उसके दरवाजे पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है ।अगर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिली और उनके मकान पर उत्तर प्रदेश सरकार का बुलडोजर नही चला तो बाध्य होकर समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन करना पड़ेगा इंजीनियर कमलेश सिंह के दिनदहाड़े हुई हत्या से जहां पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस गांव में आने जाने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।
Comments
Post a Comment