आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त को पंच प्रण की शपथ ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल के द्वारा लिया गया
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर जिले के अन्तर्गत विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम पंचायत अहिरौली में ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त 2023 को पंच प्रण की शपथ के संबंध में उपरोक्त के संबंध में अवगत कराना है कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का संपूर्ण देश में उत्सवी ढंग से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं इसी अनुक्रम में दिनांक 9 अगस्त 2023 को समस्त ग्राम पंचायतों में इसका शुभारंभ किया जाएगा अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों आदि को पंच प्रण की शपथ दिलाई जानी है
*अमृत काल के पंच प्रण*
विकसित भारत का लक्ष्य
गुलामी के हर अंश से मुक्ति
अपनी विरासत पर गर्व
एकता और एकजुटता
नागरिक में कर्तव्य की भावना मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा मैं शपथ लेता हूं कि देश के समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा मैं शपथ लेता हूं कि देश की एक जुट के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य पर दायित्वों का पालन करूंगा मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल के द्वारा शपथ लिया गया ग्राम विकास अधिकारी रवि सिंह अरमान अंसारी पंचायत सहायक आफताब आलम रोजगार सेवक रफीक अहमद रमेश प्रसाद नंदकिशोर बीरबल मुख लाल अर्जुन चंद्रभान रामनिवास हरिशंकर शर्मा गुड्डी देवी ग्राम पंचायत के आवास के लाभार्थी गण एवं समूह की महिलाओं सहित सभी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment