कुशीनगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: फाजिलनगर, पटहेरिया, सलेमगढ़ मे फ्लाई ओभर बनवाने की मांग को लेकर कुशीनगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कुशीनगर को दे कर अविलंब बनवाने की मांग करते हुए आदोंलन की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के अगुवाई में दिन बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के नाम दिए शिकायती पत्र में इस बात को अवगत कराया है कि एनएच 28 पर स्थित कस्बे जिसमे सलेमगढ़,पटहेरिया व फाजिलनगर बघौच मोड़ दुर्घटना के दृष्टिगत अति संवेदनशील बना हुआ है। जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस तरह लगातार हो रही दुर्घटनाओ में इन चिन्हित ब्लैक स्पाट पर सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी और हजारों लोग चोटिल हो चुके हैं। चुकीं इस नेशनल हाईवे सड़क निर्माण के समय इस बात का ध्यान नही रखा गया की यहां मुख्य क्रासिंग है जहां से प्रति दिन हजारों की संख्या में लोग रोड क्रास करते है यहां का भौगोलिक सत्यापन के अनुसार उक्त चिन्हित स्थलों पर फ्लाई ओवर निर्माण की नितांत आवश्यकता है। लोगो के जीवन से जुड़े  जनहित के मुद्दे पर विचार करते हुए उक्त स्थलों पर फ्लाई ओवर निर्माण की वित्तीय स्वीकृति अविलंब देकर फ्लाई ओभर का निर्माण सुनिश्चित किया जाय जल्द स्वीकृति न होने की स्थिति में हम कांग्रेस जन क्षेत्रीय जनता व व्यापारी बंधुओ के साथ उक्त जनहित के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में 17 अगस्त को सलेमगढ़18 को पटहेरिया व 20 अगस्त को फाजिलनगर मे सायं चार बजे जनसभा करने की चेतावनी दी और संबंधित मुद्दे को मंजबूत करने व जन जागरूकता के लिए पदयात्रा करेंगे सभा आयोजित करने को बाध्य होंगे। इस दौरान आनंद मणि त्रिपाठी, जहीरुद्दीन, धनंजय सिंह पहलवान, देश दीपक मिश्र, स्वामीनाथ यादव, सरोज कुमार गौतम, अनिल यादव, जय गोविंद राव, धर्मेंद्र सिंह, देवेश राय, ओमप्रकाश गुप्ता, आर्यन बाबू, अख्तर अली, शिव कुमार शर्मा, राजू प्रसाद, वशीउल्लाह, संजय कुशवाहा, हनीफ अंसारी, सुरेश गोंड, इंद्रदेव निषाद, सुनील तिवारी, गब्बर, 
आदि लोग मौजूद रहे।
.

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन