जमीनी विवाद में पूर्व ग्राम प्रधान पर मारने पीटने का लगा आरोप

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
पीड़ित परिवार जिले से लेकर मंडल तक के अधिकारियों से लगा चुका है न्याय का गुहार 
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा बुजुर्ग की तारिकुन नेशा पत्नी समसुल हक ने बताया कि मेरे पति  तीन भाई हैं सबसे बड़े भाई अब्दुल हक ने अपने हिस्से की भूमि मिठाहा माफी के पूर्व प्रधान रामायण कुशवाहा पुत्र रघुवर से बेच दिया रामायण कुशवाहा द्वारा लिए हुए जमीन को बिना पैमाइश कराए ही मेरे हिस्से की जमीन में लगी फसल को ट्रैक्टर से जोतवा रहे थे जब इस बात का पता चला तो मैं मौके पर पहुंची और देखा की रामायण कुशवाहा के द्वारा और अन्य अज्ञात लोगों मौजूद थे जब मैं जमीन जोतने से मना कि तब उन लोगों के द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हत्या करने की धमकी देने लगे जब मैं इसका विरोध की तब रमायन कुशवाहा ने मेरा समीज फाड़ कर अर्धनग्न कर दिये और मेरा बाल पड़कर घसीटते हुए ट्रैक्टर के आगे ले जाकर पटक दिए और ड्राइवर से कहा कि गाड़ी इसके ऊपर चढ़ा दो बाकी हम जो भी होगा हम देख लेंगे उसके बाद आते जाते राहगीरों ने मुझे देखा तो आकर बीच बचाव किया उसके बाद मैने तुरंत ही 112 नंबर पर कॉल किया  मौके पर पहुची 112 नंबर डायल की गाड़ी खेत जोतने से मना किया और दोनों पक्षों को थाने पर बुलाने की बात कह कर चली गई मना करने के बावजूद भी तुरंत ही रामायण कुशवाहा के द्वारा जमीन जोत कर बो दिया गया जबकि इस संबंध में थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगा चुकी हूं लेकिन मुझे अभी तक कोई न्याय नहीं मिला जबकि देखा जाए कि लगातार उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सम्मान की बात की जाती है लेकिन वही दिनदहाड़े गुंडागर्दी चरण सीमा पर है आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट अन्य घटनाएं आती रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन